हमीरपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद इनकी प्रतियां संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम और तहसीलदार कार्यालयों के अलावा सभी बूथ लेवल अधिकारियों को भी उपलब्ध करवा दी गई हैं, जहां ये आम जनता के निरीक्षण के लिए 12 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के बाद जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 4,13,046 हो गई है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2,09,524, पुरुष मतदाताओं की 2,03,517 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 5 है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भोरंज में कुल 82341 मतदाता हैं, जिनमें से 41969 महिलाएं और 40372 पुरुष हैं. सुजानपुर में कुल 74547 मतदाता हैं, जिनमें से 38264 महिलाएं और 36283 पुरुष हैं. हमीरपुर में कुल 75603 मतदाता हैं, जिनमें से महिलाओं की संख्या 38055 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 37547 है. बड़सर में कुल 86387 मतदाता हैं, जिनमें 43923 महिलाएं और 42463 पुरुष हैं. नादौन में कुल 94168 मतदाता हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 47313 और पुरुषों की संख्या 46852 है.
जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर के 3 मतदाता और हमीरपुर तथा बड़सर में थर्ड जेंडर का एक-एक मतदाता पंजीकृत हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार