सोलन: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जो काठ की हांडी चढ़ाई है, उससे बचकर रहना. इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. चुनाव से पूर्व प्रदेशवासियों से किए गए एक भी वादा सरकार अभी तक पूरा नहीं कर सकी है.
भाजपा अध्यक्ष नड्डा देश के तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद पहली बार यहां सोलन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने यहां एक रोड शो भी किया. इस रोड शो और जनसभा को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार शंखनाद माना जा रहा है. जनसभा में नड्डा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए. नड्डा ने मंच से जनता से सीधा सवाल किया कि 2024 के चुनावों में भाजपा का चौका लगेगा कि नहीं, इस पर जनता से हां में जवाब मिला.
नड्डा ने कहा कि जनता को बताएं कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने एक वर्ष में कोई भी वादा पूरा किया क्या. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने फिर कहा कि काठ की हांडी बार- बार नहीं चढ़ती है. झूठ और धोखे से राजनीति नहीं चलती है. राजनीति के लिए लोगों के साथ जुड़ना पड़ता है, उनकी तकदीर बदलनी पड़ती है. नड्डा ने कहा कि यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. चुनावों में केवल दो ही बातें चलीं “मोदी की गारंटी है” और मोदी की गारंटी की गारंटी है और देखते ही देखते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राज्यस्थान में कांग्रेस का सफाया हो गया. मध्यप्रदेश में ऑल टाइम रिकॉर्ड कायम हुआ है, जिसका कारण मोदी के प्रति लोगों का अटूट विश्वास है, जिन्होंने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल डाली है.
नड्डा ने कहा कि आज समय बदल चुका है, लोग जमीनी स्तर पर देखते हैं कि किसने क्या काम किया है और किसने केवल वादे ही किये हैं. छत्तीसगढ़ में जैसे लोगों को समझ आ गया कि बघेल सरकार ने विकास के नाम पर जनता को मूर्ख बनाया है. राज्यस्थान में गहलोत सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हुआ, 19 बार पेपर लीक हुआ. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले से ही बेहतर विकास करवाया गया, वहां इसी वजह से भाजपा को जीत मिली. तीन राज्यों में सरकार बनाकर भाजपा ने हैट्रिक लगाई है. अब दिल्ली में भी वर्ष 2024 में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है.
कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए नड्डा ने कहा कि आज देश में जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चार प्राथमिकताएं तय की हैं जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति शामिल है.
नड्डा ने कहा कि संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को कोर्ट ने सजा सुनाई. नड्डा ने आरोप लगाया कि अफजल के पक्ष में नारे लगाने वालों के साथ राहुल गांधी जाकर खड़े हो गए और कहा कि वह उनके साथ हैं. यह वही लोग हैं जो आज “भारत जोड़ो यात्रा” की बात करते हैं. नड्डा ने 1984 के दंगों पर एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को ओबीसी में कोई दिलचस्पी नहीं है. राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि “सब मोदी चोर हैं” के नारे राहुल गांधी ने लगाए थे.उन्होंने कहा कि क्या नरेन्द्र मोदी ओबीसी नहीं हैं, क्या राहुल गांधी को माफी नहीं मांगनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. ओबीसी को संवैधानिक दर्जा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही दिलाया है.
नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर केंद्र सरकार ने तीन सौ करोड़ रुपये की राशि और सड़कों के लिए अलग से सात सौ करोड़ दिया है. जनता को राशन और राहत राशि मुहैया करवाई, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार का कहना है कि केंद्र ने उन्हें कुछ नहीं दिया. इसलिए काठ की हांडी वालों से बच कर रहना और आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए उनकी गारंटी पर विश्वास रखना होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार