सोलन: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का शुक्रवार (5 जनवरी) को सोलन पहुंचने पर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. उनके स्वागत में भव्य रोड शो आयोजित किया गया. खुली गाड़ी में सोलन की सीमा से उन्हें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शहर भर की सड़कों से ले जाया गया.इस बीच जे.पी. नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी नड्डा के साथ खुली गाड़ी में दिखाई दिए.जे.पी. नड्डा ने खुलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. शहर भर में जगह- जगह जे.पी. नड्डा और अनुराग ठाकुर के पोस्टर लगे थे.पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश इस बीच देखा गया.शहर की सड़कें पूरी तरह भगवा में रंगी दिखाई दी. शहर में पूरा ट्रैफिक वैकल्पिक मार्गों पर बदला गया.करीब एक घण्टे भर चले रोड शो के कारण लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों से बाहर निकलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते दिखाई दिए.
सोलन के बाजार से होते हुए नड्डा का काफिला रोड शो की शक्ल में पुराने बस अड्डे पर पहुंचा जहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया.
उनके इस कार्यक्रम के बारे बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन राज्यों में भारी जीत के बाद पहली बार सोलन व शिमला के दौरे पर आ रहे हैं. उनकी इस कामयाबी के लिए पूरी पार्टी ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है.उन्होंने कहा कि इस रोड शो के साथ ही जनता को सन्देश मिल रहा है कि भाजपा आगामी लोक सभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार