कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए अलग जगहों पर महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब वीरवार (4 जनवरी) को मनाली पुलिस की टीम गश्त पर थी तो उस समय टीम को सूचना मिली कि पंजाब के एक महिला व पुरूष जोकि मनाली के मन्सारी में किराए के मकान में रहकर चिट्टे का व्यापार कर रहे हैं.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब इनके कमरे में रेड की तो उनके कब्जे से 4.82 ग्राम चिट्टा और 1.52 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों को चिट्टा व चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टा और चरस तस्करी के दोनों आरोपियों की पहचान महिला कमलजीत कौर उर्फ कोमल (23) पुत्री बलखार सिंह गांव वडेलोकेकला डाकघर टंडिया तहसील जीरा जिला फिरोजपुर और गुरविन्द्र सिंह (21) पुत्र सुखदेव सिंह गांव सरहाली डाकघर मोखु तहसील जीरा जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मनाली में चिट्टा व नशा तस्करी का इस साल का यह पहला मामला है. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.
एक अन्य मामले में कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो नेपाली मूल के व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दोनों को अलग अलग मामले में गिरफ्तार किया गया है और दोनों के कब्जे से 398 ग्राम चरस बरामद की गई है.
पहले मामले में पुलिस चौकी जरी की टीम ने केंची मोड डुंखरा में एक व्यक्ति लोकेंद्र बहादुर (20) पुत्र अनुरूप साही निवासी गांव जुनीचांडी, आंचलबेरी जिला जाजर नेपाल के कब्जा से 193 ग्राम चरस बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि दूसरे मामले में भी पुलिस चौकी जरी की टीम ने डुंखरा–मलाणा सड़क में एक व्यक्ति जनक शाही (19) पुत्र बीर बहादुर शाही निवासी गांव कोरतांग, डॉ. पंचाला, आंचलबेरी जिला जाजर नेपाल के कब्जा से 205 ग्राम चरस बरामद की है. दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार