शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि वे अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हमारी आस्था के केंद्र है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने गुरूवार (4 जनवरी) को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि अयोध्या से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण मिला है. उन्होंने कहा कि अयोध्या से मिले निमंत्रण को लेकर उनकी सीएम से इस बारे में उनकी बात हुई है. हालांकि कब अयोध्या जाना है, इस बारे में वे कुछ नहीं कह सकते हैं. यह परिस्थिति पर निर्भर करता है.
विक्रमादित्य सिंह ने सर्दियों में बर्फबारी से निपटने के लिए तैयारियों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले बर्फ के सीजन को देखते पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि बर्फ हटाने के काम में भ्रष्टाचार होता रहा है, इसको रोकने के लिए बहुत कम निजी मशीनों को इस बार काम पर लगाया जाएगा. इनके लिए निचले इलाकों से अगले दो माह के लिए मशीनों को ऊंचे क्षेत्रों मे भेजा गया है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बार बर्फ हटाने के काम में दो स्नो ब्लोअर भी तैनात किए जा रहे हैं, जिनकी खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में आउटसोर्स पर कर्मचारी होंगे तैनात
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को ऑन लाइन किया जाएगा और इनमें कर्मचारियों को आउट सोर्स पर रखा जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके. लोक निर्माण विभाग के पास पूरे प्रदेश मे 1600 कमरे हे जिनको अच्छी तरह से बनाया जाएगा और इससे पर्यटन को भी लाभ होग.
उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र से पीएमजीएसवाई -3 2700 करोड़ की 254 सड़के मिली है जिनके लिए मार्च तक टेंडर कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आपदा के लिए केंद्र से प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग नहीं मिला और नितिन गडकरी ने जो वायदे हिमाचल प्रदेश आने के समय किए थे, वे पुरे नहीं हुए. उन्होंने केंद्र से सहयोग की उम्मीद भी जताई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार