नाहन: उद्योग एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है और वह इस क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में देखना चाहते हैं. यह बात उन्होंने आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सतौन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ से अधिक के काम स्वीकृत किए हैं. इनमें पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 52 करोड़ के सड़क निर्माण कार्य जबकि 50 करोड़ की डीपी आर बनाकर नाबार्ड को भेजी है. सालवाला से सतौन सड़क का निर्माण 16 करोड़ की लागत से किया जाएगा.
इसके अलावा शिलाई में मिनी सचिवालय भवन के लिए 8 करोड़ स्वीकृत करके इसकी आधारशिला रखी गई है. टिंबी में जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया गया है और इसके लिए जमीन चयनित करके 50 लाख की निविदाएं भी आमंत्रित कर दी गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार