बॉलीवुड पर 80 के दशक में राज करने वाली एक्ट्रेस श्री देवी ने कर्मा, मकसद, जॉनी, तोहफा, लाडला, मिस्टर इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके दर्शकों का दिल जीता. साल 2018 में श्रीदेवी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी अचानक हुई मौत से हर कोई सदमे में था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने बताया कि उनके परिवारों के लिए इससे उभरना मुश्किल था.
हाल ही में जान्हवी और खुशी कपूर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण-8’ में नजर आईं, जिसमें जान्हवी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें बताईं. इस मौके पर उन्होंने यह भी कमेंट किया कि कैसे परिवार श्रीदेवी की मौत के सदमे से उबरा. उन्होंने कहा, “छोटी बहन होने के बावजूद मेरी मां के निधन के बाद खुशी ने मेरा ख्याल रखा. जब मैंने मां की मौत की खबर सुनी तो मैं अपने कमरे में थी. मैंने कमरे से खुशी के रोने की आवाज सुनी. मैं रोते हुए उसके कमरे में गयी, लेकिन मुझे याद है कि वह मेरी तरफ देख रही थी और जैसे ही उसने मेरी तरफ देखा, उसने रोना बंद कर दिया और मेरे पास बैठ गई और मुझे सांत्वना दी.”
श्रीदेवी ने 1996 में बोनी कपूर से शादी की. उनकी दो बेटियां जान्हवी और खुशी हैं. अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए जान्हवी और ख़ुशी अभिनय के लिए उत्सुक थीं. करण जौहर का जान्हवी ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद जान्हवी ‘बवाल’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘गुडलक जेरी’ फिल्मों में नजर आईं. ख़ुशी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार