नाहन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आगामी 6 जनवरी शनिवार को सिरमौर जिला मुख्यालय सिरमौर का दौरा करेंगे. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि कि मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और इसी कड़ी में वह 6 जनवरी को सिरमौर जिला के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक प्रदान करेंगे.
उद्योग मंत्री ने जिला वासियों को अधिक से अधिक संख्या में नाहन चौगान आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में जिला भर से कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि व आमजन बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे.
जिला के ट्रांस गिरी क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है, वहीं देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का भी उन्होंने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी हुई हमारी सरकार ने दस घंटे के भीतर इसे लागू कर दिया.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी आठ जनवरी से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है और इस दौरान मंत्रिमंडल के सभी सदस्य तथा कांग्रेस के विधायक अपने-अपने क्षेत्र के गांव में जाकर लोगों को प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएंगे और साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार