धर्मशाला: धर्मशाला से पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये पैसों से स्मार्ट सिटी धर्मशाला का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 150 मीटर ऊँचा तिरंगा स्थापित किया गया है वह भी मोदी की ही देन है. यह तिरंगा धर्मशाला आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा.
वीरवार को जारी एक प्रेस बयान में पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा को ठगने में कोई कसर नहीं छोडी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैसों से हो रहे विकास कार्यों की कांग्रेस सरकार वाह-वाही लूट रही है, जबकि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर इस क्षेत्र की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. विकास की बजाय यहां से कांग्रेस सरकार अवैध वसूली करने में जुटी है. त्रियुण्ड में पर्यटकों से एंट्री फीस के नाम पर वसूली की जा रही है, जिस मामले में कांग्रेस के सभी नेता चुपी साधे है.
पूर्व विधायक ने कहा कि स्मार्ट सिटी केंद्र की मोदी सरकार की देन है. इससे होने वाले विकास कार्यों का प्रदेश की कांग्रेस सरकार श्रेय लेने की बजाय एक साल में धर्मशाला को जो दिया उसका श्वेत पत्र जारी करे.
पूर्व विधायक ने धर्मशाला में केंद्र सरकार के सहयोग से हुए विकास कार्यों का क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. साथ ही कांग्रेस नेताओं को भी मोदी का धन्यवाद करने की नसीहत दी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार