केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में नेफेड और एनसीसीएफ की ओर से “दालों में आत्मनिर्भरता” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने देश के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए तुअर दाल खरीद पोर्टल को लॉन्च किया. बता दें कि अमित शाह के द्वारा लॉच किया गया पोर्टल कई भाषाओं में है. यह पोर्टल महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड में तुअर दाल उत्पादकों के लिए पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा जिससे पंजीकरण, खरीद और पेमेंट प्रॉसेस सरल हो जाएगी.