कीमतों में उछाल के बावजूद लग्जरी आवास की मजबूत मांग के दम पर 2023 में मकानों की बिक्री 10 वर्षों के उच्च स्तर पर पहुंच गई.नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष देश के आठ प्रमुख शहरों में कुल 3,29,097 मकान बिके थे.यह आंकड़ा 2022 में बिके 3,12,66 मकानों की तुलना में 5% अधिक है.एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले मकानों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 2023 में बढ़कर 34% पहुंच गई.जो 2022 में 27% रही थी.