दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार(4 जनवरी) को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इडी के सभी सवालों का जवाब दिया. ईडी के तीन समन जारी होने के बाद लगातार उनपर सवाल रहे थे. केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने शराब घोटाला के तहत जांच को गलत बताते हुए पूछा कि अगर घोटाला हुआ है तो पैस कहां गए? क्या पैसा हवा में गायब हो गया? उन्होंने कहा, “आप के कई नेताओं को जेल में रखा गया है. अब बीजेपी झूठे आरोप लगाकर मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मुझे समन भेजे गए. मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं.”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़ेत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है. उन्होंने कहा, “जांच को चलते हुए दो साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है. सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था. मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे. अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है तो उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है. वो लोग तो मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं. ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं. नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए आज बीजेपी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.”
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पर बात करते हुए कहा कि वे दोनों नेता इसलिए जेल में नहीं है कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है. वे इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी में जाने से इनकार कर दिया. दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि इस तरह से देश आगे नहीं बढ़ सकता है. जो कुछ भी चल रहा है, वह जनतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है.
दरअसल, ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 3 समन भेज कर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था. हालांकि, तीनों समन मिलने के बाद भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. बल्की समन के जवाब में पत्र भेजकर ईडी को जवाब दिया गया.
बता दें कि बुधवार से ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करना शुरू कर दिया था. आप नेताओं ने दावा किया था कि ईडी आज अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड मार सकती है और उनकी गिरफ्तारी कर सकती है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया था कि केजरीवाल के घर आज ईडी की छापेमारी हो सकती है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.