शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका के बीच ईडी अब उन्हें चौथा समय भेजने की तैयारी में है. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े टॉप सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिलहाल केजरीवाल ने जो पत्र भेजा है, उसकी समीक्षा की जा रही है. इसके बाद उन्हें चौथा समन भेजा जाएगा. तो वहीं ईडी ने आज केजरीवाल के आवास पर छापेमारी के दावों को अफवाह बताया है.
दरअसल, ईडी अरविंद केजरीवाल को 3 समन जारी कर चुकी है, जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था. हालांकि, तीनों समन मिलने के बाद भी अब तक केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने तीनों समन के भेजे जाने के बाद पत्र भेजकर ईडी को जवाब दिए हैं.
ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ये दावा कर रही है कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. पार्टी का कहना है कि ईडी केजरीवाल को पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है. आप का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है.
आप पार्टी के आरोपों पर बीजेपी ने भी पटलवार किया है. भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि आतिशी या आप के दूसरे नेताओं को मनोहर कहानियां गढ़ने में बहुत मजा आता है. उन्होंने कहा कि आप के लिए एमपी चुनाव महत्वपूर्ण हैं,अरविंद केजरीवाल अपने आपको कानून से ऊपर मानते हैं.