शिमला: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिनों से जमाव बिंदु के नीचे या इसके करीब होने से पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. प्रदेश में बीते 24 घण्टों के दौरान न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
राजधानी शिमला में गुरूवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वहीं शिमला से सटे सोलन में पारा गिरकर जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. वहां का तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई अन्य जिलों में रात का तापमान दो डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. लाहौल-स्पीति जिला का समधो में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां -6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -2.6 डिग्री सेल्सियस, रिकांगपिओ में -0.3 डिग्री, सियोबाग में 0.5 डिग्री, सुंदरनगर में 1.2, नारकंडा में 1.4, ऊना में 1.7, बरठीं में 2, सराहन में 2.5, भरमौर में 3.1, कुफरी में 3.3, धौलाकुंआ में 3.4, कांगड़ा में 3.6, चम्बा में 3.8, डल्हौजी में 4.1, जुब्बड़हट्टी में 5.4, देहरा गोपीपुर में 6, पांवटा साहिब में 7 और नाहन व धर्मशाला में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इस बीच राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में गुरूवार को धूप खिली है. जबकि मैदानी जिलों हमीपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी के मैदानी भागों में धुंध छाई है. मौसम विभाग की ओर से मैदानी हिस्सों में अगले 24 घण्टों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आठ जनवरी से प्रदेश में मौसम के करवट लेने की संभावना है. आठ व नौ जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में वर्षा और पहाड़ी भागों में बर्फबारी हो सकती है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार