धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के तहत आने वाले कचहरी चौक और कॉलेज रोड के आसपास लगाई गई रेहड़ी फड़ी वालों पर नगर निगम का डंडा चला. इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने अवैध तरीके से रेहड़ी फड़ी वालों का सामान जब्त कर गाड़ियों में भरकर साथ उठा ले गए. इस दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही.
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कचहरी चौक का सौंदर्यकरण किया जा रहा है. चौंक को बड़ा करने के साथ ही इसमें 150 फीट का राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया गया है. हालांकि चौंक के चौड़ा होने के साथ ही रेहड़ी-फडिया भी लगातार सड़कों में ही लग रही हैं. जिसे लेकर नगर निगम धर्मशाला के सुपरवाईजर सफाई कर्मियों के साथ कूड़े-कचरे उठाने वाली गाड़ी को लेकर पहुंचे. इसके साथ ही धर्मशाला पुलिस थाना की टीम भी मौके पर कचहरी में पहुंची. इस दौरान एमसी ने चौंक व कॉलेज रोड़ की तरफ सड़क में सजी रेहड़ी-फडिय़ों का सामान उठाकर गाडिय़ों में भरने शुरू कर दिया. इस दौरान सब्जियां, किताबें, कपड़े व अन्य कई सामान को उठाकर गाड़ी में भर दिया.
इस बीच रेहड़ी-फड़ी वालों ने एमसी की ओर से हर दिन तहबाजारी के 50 रुपए जो कि आज के भी काटने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से रेहड़ी-फड़ी को हटाने के कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए थे. ऐसे में एमसी की ओर से अचानक उनका सामान उठाकर कूड़े-कचरे की गाड़ी में डाला जा रहा है, जिसे लेकर वह एमसी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही लोगों ने इस संबंध में पुलिस व कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही.
रेहड़ी-फड़ी दुकानदारों ने एमसी के सुपरवाईजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से नोटिस न देकर अब उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है. जबकि कचहरी चौंक व मुख्य बाजार में सड़कों तक बड़े दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है, उसे हटाए जाने की जरा भी जहमत ही नहीं उठाई जा रही है, जबकि खेतों से सब्जियां लाकर बेचने वाले किसानों व आम लोगों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्धारित जुर्माना भरने पर अब कूड़े की गाडिय़ों में डाली गई सब्जियों को किस तरह से दोबारा रिलीज करवा पाएंगे.
उधर, एमसी धर्मशाला के सेनिटेशन सुपरवाईजर नवीन सिंह का कहना है कि एक माह से चौंक से रेहड़ी-फडिय़ों को हटाने को प्रधान के माध्यम से कहा गया था. उन्होंने कहा कि 12 लोग पर्चियां कटवाते हैं, जबकि यहां पर उससे कहीं अधिक रेहड़ी-फडिय़ां लग रही हैं.
वहीं एमसी धर्मशाला के आयुक्त अनुराग चंद्र शर्मा ने कहा कि कचहरी चौंक का सौंदर्यकरण किया जा रहा है. वहां पर रेहड़ी-फड़ी लगा रहे लोगों के लिए स्थाई दुकानें बनाए जाने को लेकर भी कार्य किया जा रहा है. कचहरी चौंक में अतिक्रमण हटाने मामले को लेकर जांच पड़ताल करेंगे, वह बेतरतीव अवैध कब्जों को हटाया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार