धर्मशाला: कांगड़ा जिला के शाहपुर क्षेत्र के कुठारना से विदेश पंहुचने के बाद लापता हुई पवना कुमारी के परिजनों ने बुधवार (3 जनवरी ) को गगल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. परिजनों ने इस दौरान उनकी बेटी को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाने के साथ ही एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गौरतलब है कि बीते 16 दिसम्बर को विदेश गई 25 वर्षीय पवना कुमारी का आज दिन तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, ऐसे में आज पीड़ित परिवार की ओर से पवना के भाई रोहित कुमार ने भाजपा नेता कमल शर्मा की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात की और अपनी बहन के साथ हुई धोखाधड़ी की घटना की जानकारी दी. रोहित ने बताया कि उनकी बहन ने जिस एजेंट से वीजा लगवाया था वो दुबई का था मगर उन्हें ओमान भेज दिया गया जहां से उन्हें उनकी बहन का वॉइस मेसेज मिला था और उसने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने इस मैसेज के जरिये यह भी बताया कि ये सब एजेंट की मिलीभगत है. उन्हें ओमान एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर दूर रखा गया है. साथ ही उनके साथ सात से आठ युवतियां और भी हैं.
रोहित ने बताया कि उनकी बहन ने इस बाबत एजेंट को जानकारी साझा न करने की बात कही थी इसलिए क्योंकि अगर उन्हें पता चल जाता तो वो उन्हें और प्रताड़ित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों की चिंता बढ़ रही है इसलिये जल्द उनकी बहन को ओमान सुरक्षित वापस लाया जाए. उधर केंद्रीय मंत्री ने उनकी पूरी बात को गंभीरता से सुना और उन्होंने हर मदद का आश्वासन दिया है.
वहीं भाजपा नेता कमल शर्मा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मेल के माध्यम से इस बाबत जानकारी साझा की थी जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुये विदेश मंत्रालय को इस पर संज्ञान लेने के लिये कह दिया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार