धर्मशाला: कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार गरीबों, युवाओं, महिलाओं, निराश्रितों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिये कटिबद्ध है. समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर कल्यणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को सही रूप में लाभ प्राप्त हो सके.
गोमा बुधवार को जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत जालग में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में बोल रहे थे. हिमाचल प्रदेश मन्त्रीमण्डल में शामिल होने के बाद पहली बार जालग पहुंचे यादविंदर गोमा का बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया. समर्थकों ने उन्हें मंत्री बनाने पर जलेबियों से तोला.
गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों के स्नहे और आशीर्वाद से वे विधायक बनें और अब उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री के रूप में जो जिम्मेदारी, उन्हें सौंपी गई है उसपर खरा उतरते हुए जयसिंहपुर के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जायेगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार की कल्यणकारी योजनाओं लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिये एकजुटता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 जनवरी से 12 फरवरी तक सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की एक वर्ष को जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का कार्य होगा. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के उपरांत जालग में यह उनका पहला कार्यक्रम है और लोगों ने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया है. इसके लिये वे आभारी रहेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में नहालना से गदियाड़ा सड़क के सुधार तथा विस्तार कार्य के लिये सात करोड तथा कोसरी से धुपक्यारा झूँगा देवी सड़क के विस्तार तथा सुधार कार्य के लिये 11 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं. इसके अतिरिक्त डगरुही चन्द्रोण कछेड़ा सडक का निर्माण नाबार्ड के तहत किया गया है और इस पर दो करोड़ 95 लाख व्यय किये गये हैं.
इस अवसर पर युथ स्पोर्ट्स क्लब जालग द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष तथा प्रदेश की सुख, समृद्धि और शांति के लिये हवन का आयोजन किया गया. मंत्री ने हवन में पूर्ण आहुति अर्पित की.
मंत्री ने कहा कि जालग स्वास्थ्य केंद्र में तीन माह में डिजिटल एक्स रे मशीन और तकनीशियन उपलब्ध करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जालग में बैडमिंटन कोर्ट तथा वॉलीबाल कोर्ट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और यहां हाई मास्क लाइट भी लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रवास पर आयेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार