नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट में बने दबाव के माहौल के कारण घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक मामूली खरीदारी भी हुई. लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत और निफ्टी 0.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए.
आज (03 जनवरी) के कारोबार के दौरान मेटल, कमोडिटी और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही. दूसरी ओर पावर, रियल्टी, टेलीकम्युनिकेशंस और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा. आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों और कुछ बड़े सेक्टर में ही बिकवाली का दबाव नजर आया. लेकिन छोटे और मंझोले शेयरों में खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 7 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 365.11 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 365.18 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,945 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,198 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,638 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 109 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,162 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,165 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 997 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 59.86 अंक टूट कर 71,832.62 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत में मामूली खरीदारी भी होती नजर आई. लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बिकवालों ने बाजार पर अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक में लगातार गिरावट आई चली गई. बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 588.51 अंक का गोता लगा कर 71,303.97 अंक तक पहुंच गया. हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठ कर 535.88 अंक की कमजोरी के साथ 71,356.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 4.70 अंक की कमजोरी के साथ 21,661.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक खरीदारी होती रही, जिसके कारण कुछ समय के लिए ये सूचकांक रिकवरी करके हरे निशान में भी पहुंचा. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी लाल निशान में गोता लगा दिया. लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 165.45 अंक टूट कर 21,500.35 अंक तक गिर गया. हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई थोड़ी बहुत खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 148.45 अंक की गिरावट के साथ 21,517.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 4.82 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.41 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.62 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.47 प्रतिशत और आईटीसी 1.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.88 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.74 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.04 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 2.98 प्रतिशत और इंफोसिस 2.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार