धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 22 जनवरी का दिन अयोध्या नगरी के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है. इस दिन करीब साढ़े चार सौ वर्ष बाद भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर दोबारा विराजमान होने जा रहे हैं.
अनुराग ठाकुर अपने एकदिवसीय बिलासपुर दौरे पर निकलने से पूर्व बुधवार को कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में बने राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि साढ़े चार सौ साल बाद भगवान श्री रामचन्द्रजी अपनी जन्मभूमि पर दोबारा विराजमान होने जा रहे हैं, ये समूचे देशवासियों के लिये बेहद ही गौरवान्वित कर देने वाले पल हैं. साथ ही ये घटना उन राजनीतिक दलों को करारा जबाव है, जो ये कहा करते थे कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे मगर तारीख नहीं बताएंगे, तो आज उनको जवाब के साथ निमंत्रण भी मिल चुका होगा कि 22 जनवरी को भगवान राम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में पुनस्थापित होने जा रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि इस शुभघडी को लेकर सैकड़ों लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, जिन्हें ये निमंत्रण नहीं मिला वो उस दिन अपने ही घर पर भगवान श्रीरामचन्द्र की पूजा अर्चना करें, दीप जलाकर उनका स्वागत करें. उन्होंने कहा कि इस दिन के इंतज़ार में कितने ही परिवारों ने लम्बा संघर्ष किया. कुछ ने तो प्राणों तक को आहूत कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रगुज़ार हैं, जिन्होंने देश के लोगों को ये गौरवपूर्ण पल दिखाने का गवाह बनाया है.
पिछले 10 वर्षों में पूरे विश्व के लिए मददगार बना भारत
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते 10 सालों में भारत की मोदी सरकार पूरे विश्वभर में मददगार बनी है. कल तक भारत मदद मांगने वालों में से था, लेकिन आज मदद देने वालों की सूची में शुमार है. चाहे ऑपरेशन गंगा हो या अन्य हर हाल में हम मददगार साबित हुए हैं. ठीक इसी तर्ज पर विदेशों में फंसे भारतीयों को भी हर हाल में सकुशल बचाकर वापस लाने में भी हम कामयाब हुए हैं. आज जो जानकारी हमें प्राप्त हुई है, उस दिशा में भी हमने सार्थक कदम आगे बढ़ाए हैं, जल्द ही उन्हें इसमें भी कामयाबी मिलेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार