काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में हिंदू पक्ष ने मस्जिद के सील किए गए वजूखाने की सफाई की मांग को लेकर याचिका दायर की है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज हिंदू पक्ष की याचिका पर जल्द सुनवाई का भरोसा दिया है। दरअसल, वजूखाने में शिवलिंग जैसी रचना मिलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह जगह सील है। इस वजह से उसमें मौजूद मछलियों की जान चली गई। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह वजूखाने की सफाई के लिए वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दे।