शिमला: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ होने की वजह से वातावरण में गर्माहट है, लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे के सितम जारी है. राज्य के बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर,कांगड़ा और मंडी के मैदानी भागों में दोपहर तक सूर्य देव के दर्शन हो रहे हैं. इन भागों में दोपहर तक घना कोहरा छाए रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर इन मैदानी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में आगामी 6 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. इससे विजीविलिटी कम रहेगी. प्रदेश में 9 जनवरी तक बारिश व बर्फ़बारी की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में एक सप्ताह तक शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा.
शिमला में सीजन की पहली बर्फ़बारी का पर्यटक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. शिमला व आसपास के इलाकों में गुनुगनी धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि रात के समय लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. शिमला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति के ही समधो में न्यूनतम तापमान -7.1 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -2.4 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.2, भुंतर में 0.5, मंडी में 1.2, सोलन में 1.4, सराहन व सुंदर नगर में 1.5, चम्बा में 2.9, भरमौर व पालमपुर में 3, कुफरी में 3.1 डल्हौजी में 4.3, ऊना में 5 और धर्मशाला में 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार