नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज (03 जनवरी) आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन में शामिल न होने पर बड़ा हमला किया. भाजपा ने एक्स पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को किस बात का डर है? क्या उन्होंने शराब उत्पाद शुल्क घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को छोड़ दिया है. केजरीवाल को ईडी के समन को नजरअंदाज करने के बजाय, आईएनडीआई गठबंधन को इनके भ्रष्टाचार के अनुभव से खुद को समृद्ध करना चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक बार फिर अरविंद केजरीवाल तीसरे समन में शामिल नहीं हुए. इससे पता चलता है कि उनके पास छुपाने के लिए बहुत कुछ है और यही कारण है कि वह एक अपराधी की तरह फरार हैं. उनके मूंछ में तिनका है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को जमानत नहीं दी है, और स्थापित किया कि पैसों का लेन-देन हुआ है. इस सबके बावजूद केजरीवल वही पुराना विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. अपने आप को दिल्ली का मालिक समझते हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार