चंबा: एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर के भागने पर उसे दस साल की सजा और सात लाख के जुर्माने की सजा के सरकार की ओर से किए जा रहे कानूनन प्रावधान के खिलाफ जिले की ड्राइवर कंडक्टर यूनियनों ने आखिरकार स्टेयरिंग छोड़ हड़ताल का ऐलान कर दिया है. न्यू बस स्टैंड चंबा में सोमवार (1 जनवरी) को सभी तरह की ड्राइवर कंडक्टर की यूनियनों ने बैठक कर मंगलवार से गाड़ियां नहीं चलाने का निर्णय लिया है.
बाकायदा इस संदर्भ में यूनियनों के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन को सौंपा है. ज्ञापन सौंपने से पहले ड्राइवर कंडक्टर यूनियनों के बैनर तले ड्राइवर और कंडक्टरों ने एक रैली भी जिला मुख्यालय पर निकाली. इस रैली के दौरान एक्सीडेंट होने पर ड्राइवरों के भागने पर दस और सात साल की सजा के प्रावधान पर ऐतराज जताते हुए इस प्रावधान को लागू नहीं करने की प्रमुखता से मांग उठाई गई. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ ड्राइवर और कंडक्टरों ने जमकर नारेबाजी भी की.
जिला मुख्यालय चंबा में किए गए धरने प्रदर्शन के दौरान ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के प्रधान मनोज टंडन, टैक्सी यूनियन के प्रधान महिंद्र और निजी बस आपरेटर संघ के प्रधान मनोज काशव मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार