कुल्लू: नव वर्ष के पहले ही दिन बंजार घाटी की खाडागाढ़ पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले गांव कोठाची में काठकूनी शैली से बने मकान में आग लग गई. समय रहते पशुओं को मकान के निचले हिस्से से बाहर निकाल लिया गया वरना हादसे में पशुओं की जान भी जा सकती थी.
बालक राम निवासी कोठाची के ढाई मंजिला मकान में लकड़ी का अधिक इस्तेमाल होने के कारण आग तेजी से फैल गई. आग की लपटें देख स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए लेकिन आग पूरी तरह फैल चुकी थी. रास्ता तंग होने के कारण अग्निशमन विभाग का बड़ा वाहन भी मौका पर नहीं पहुंच पाया.
आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग से करीब 20 लाख रुपए की संपति के नष्ट होने का अनुमान है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार