कुल्लू: प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू सोमवार (1 जनवरी) दोपहर बाद भुंतर एयर पोर्ट पहुंचे जहां कांग्रेस के विधायक भुवनेश्वर गौड़ सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका कुल्लू आगमन पर स्वागत किया. मंगलवार (2 जनवरी) को मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्तर के विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री द्वारा बबेली में नाबाड के तहत बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. उसके बाद मुख्यमंत्री बंदरोल पहुंचे जहां उन्होंने विपणन समिति द्वारा करीब 20 करोड़ की लागत से बनाई गई फल सब्जी उप मंडी का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पिछली सरकार के जो अधूरे कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है. प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आई. पर्यटन पूरी तरह चरमरा गया था जिसे फिर से पटरी पर लाया गया. आज हम पर्यटन को एक बार फिर से शुरू करने में सफल रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है. सरकार पर करीब 86 हजार करोड़ रुपए का ऋण है. फिर भी प्रदेश के विकासकार्यों को ठप्प होने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा आपदा प्रभावितों को मिलने वाले मुआवजे की राशि को बढ़ाया गया. कानून बदला गया जहां प्रभावितों को 1 लाख मिलता था उसे बढ़ा कर 7 लाख किया तो वही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए प्रभावितों को जहां मात्र 5 हजार मिलते थे उसे एक लाख रुपए किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार