शिमला: शिमला जिला के जुब्बल में नए साल का आगाज भीषण अग्निकांड के साथ हुआ है. जुब्बल के गांव परौंठी में बीती देर रात (31 दिसंबर)
आग ने कोहराम मचा दिया. आग से करीब सात घर राख हो गए. अग्निकांड की चपेट में आए सभी घर लकड़ी के बने हुए थे. आग की इस घटना में भारी नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि करीब एक बजे परौंठी गांव में आग ने एक घर को चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया और सात घर आग की जद में आ गए. घटना के समय अधिकांश घरों में कोई मौजूद नहीं था. इस वजह से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.
गांववालों की सूचना पर जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू और चिडग़ांव से आधा दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक आग घरों को पूरी तरह अपनी जद में ले चुकी थी. कई परिवारों को घरों से सामान भी बाहर करने का मौका नहीं मिला. इस घटना में लगभग 80 कमरे राख हुए हैं.
पुलिस के अनुसार विनय पांटा, ईश्वर पांटा, देवेंद्र पांटा, योगिंदर पांटा, वीरेंद्र पांटा, बसंत पांटा, और अजय पांटा के घर आग की भेंट चढ़ गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार