धर्मशाला: नौकरी के लिए दुबई गई युवती के ओमान पहुंचने और उसके मुसीबत में फंसे होने के मामले में अब कांगड़ा पुलिस ने धर्मशाला महिला पुलिस थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें एजेंट महिला, एक युवती तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गा है. यह मामला पुलिस ने युवती पवना के भाई रोहित कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है.
इसमें रोहित ने आरोप लगाए हैं कि चंडीगढ़ निवासी श्रुति, मनप्रीत कौर और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बहन को दुबई की जगह ओमान में भेजा है. ओमान में युवती पवना की फंस गई है और उसकी जान को भी खतरा है. भाई की शिकायत पर पुलिस ने एजेंट से धर्मशाला में पूछताछ भी की है. वहीं, विदेश मंत्रालय सहित दुबई और ओमान दूतावास से भी संपर्क किया गया है.
उधर, ए.एस.पी. कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है. अभी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत कुठारना की पवना दुबई में नौकरी के लिए 16 दिसम्बर को गई थी. दिल्ली में विमान में चढऩे के बाद अपने भाई को वीडियो कॉल की थी, उसके बाद युवती का कोई सुराग नहीं लगा. 27 दिसम्बर को परिवार को ओमान से अज्ञात नंबर से वॉयस मैसेज आया, जिसमें लड़की ने कहा कि उसे और 7-8 और लड़कियों को ओमान ले जाया गया है और उनकी जान खतरे में है. लड़की ने कहा कि उसका पासपोर्ट और मोबाइल भी कुछ लोगों ने ले लिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार