शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज (1 जनवरी) कुल्लू जिले का प्रवास करेंगे. इस दौरान 1 जनवरी को वह मनाली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री एक जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचेगे. वे मनाली विधानसभा क्षेत्र में बबेली से जिंदौर के लिए बनने वाली साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास , 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी सब्जी मंडी बंदरोल का लोकार्पण तथा बंदरोल-दीदारी शरण सड़क का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री रायसन में ब्यास नदी पर बने 80 मीटर लंबे डबल लेन पुल का उद्घाटन और यहीं से चक्की नाला पर बने 21.75 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा, जगतसुख नाले पर बने 30 मीटर लंबे पुल का उद्धघाटन, फ्लेन से ग्राहन के लिए बनने वाली 3 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री कटराईं गावं व आसपास के क्षेत्रों के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्य का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद वे सजला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
इसके उपरांत मुख्यमंत्री पतलीकूहल में विवेकानंद पुस्तकालय का लोकार्पण व नेहरू कुंड में मढ़ी ईको फ्रेंडली मार्केट का लोकार्पण व ब्यास नदी पर नेहरू कुंड में बने 75 मीटर लंबे पुल को लोगों को समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद परिधि गृह में लोगों की शिकायतों को भी सुनेंगे.