धर्मशाला: त्रियुंड ट्रेक के भागसू नाग वाले रास्ते में रविवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. यह हंगामा तब हुआ जब वन विभाग ने 200 की जगह 400 की पर्ची काटना शुरु कर दिया, जिसका पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी कड़ा विरोध किया. इसी दौरान त्रियुंड ट्रेक घूमने आए सैलानियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा.
उधर नया साल मनाने आये पर्यटकों ने भी इसका विरोध किया लेकिन वन विभाग नही माना और पर्यटकों को अपनी जेब ढीली करनी ही पड़ी.
धर्मशाला एडवेंचर क्लब के अध्यक्ष विजय कर्ण ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमाचल प्रदेश घूमने आए पर्यटकों को इस प्रकार से वन विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी इस विषय पर बयान देते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश के लोगों से यह शुल्क नहीं लिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार