शिमला: केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर निशाने पर लिया है. हिमाचल दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार(29 दिसंबर) को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर के झंडूता में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब भी हारती है तब बाँटो और राज करो की रणनीति अपनाने की कोशिश करती है. बाँटो और राज करो कांग्रेस के डीएनए में है.
उनका कहना है कि कांग्रेस कभी जातीय जनगणना की बात करती है, कभी क्षेत्रवाद की बात करती है मगर कभी भी विकास के मुद्दे पर नहीं बोलती. देश को आगे बढ़ाने वाली चर्चा से कांग्रेस सदैव दूर भागती है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में आकांक्षी जिलों में भारतीय जनता पार्टी का शानदार प्रदर्शन यह बतलाता है लोग विकास के ऊपर वोट देते हैं. कांग्रेस ने वर्षों तक लोगों के साथ अन्याय किया. उन्हें गरीबी में धकेला, आगे नहीं आने दिया. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 13.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मात्र 5 वर्षों में गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है.
अनुराग ठाकुर ने इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह लोग आपस में ही न्याय नहीं कर पा रहे हैं. सीटों के ऊपर तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. उनके अधिकतर नेता गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में या तो बल पर है या तो जेल में हैं. ये क्या न्याय दिलाएंगे?”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, कि मोदी की गारंटियाँ हमेशा सफल होती हैं. देश के कोने-कोने में जाने वाली यह गाड़ियां लोगों को यह विश्वास दिला रही हैं कि मोदी जी ने पिछले 9 वर्षों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. पिछले पांच वर्षों में देश के 13.5 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है.
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को 4 करोड़ से ज्यादा पक्के मकान, 13 करोड़ शौचालय और 14 करोड़ घरों को नल से जल उपलब्ध कराया. देश के 60 करोड़ से ज्यादा जरूरतमंदों को सालाना 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है और 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रतिमाह 5 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है. मोदी ने प्रधानमंत्री अन्न योजना के माध्यम से 3 वर्षों तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जिसे अब 2028 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अंत्योदय के परिवारों को 35 किलो अनाज मुफ्त में मिलता रहेगा. यह देश को मोदी की गारंटी है.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार