सोलन: जिला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक नशा तस्करी के 108 मुकदमे दर्ज करके 231 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विदेशी मूल के 5 नाइजीरियन तस्करों सहित जिला पुलिस द्वारा इस वर्ष अभी तक बाहरी राज्यों के 78 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 68 बड़े सप्लायर शामिल हैं, को गिरफ्तार किया है . इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से सम्बंधित तस्कर शामिल हैं.
से तस्कर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है . इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हजारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद है .
सोलन जिला की स्पेशल टीम ने 17 दिसम्बर को दो आरोपीयों को हिरासत में लिया . जिनसे पूछताछ में पता चला कि पिछले काफ़ी समय से यह तस्कर बाहरी राज्य से बड़ी मात्रा में चिट्टा खरीद करके शिमला के रामपुर और कुल्लू के निरमण्ड, ब्रो आदि क्षेत्र में नौजवानों को बेचने में लगे हुए थे. इन दोनों आरोपियों की पहचान सुनील कुमार ( 24) पुत्र टीकम राम तथा संदीप ठाकुर ( 22) उर्फ बन्नी पुत्र रोशन लाल दोनों निरमंड़ जिला कुल्लू निवासी हैं . पुलिस ने दोनों को 21 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया और थाना सदर सोलन में अभियोग 21,29 एन डी ए एंड पी एस एक्ट में केस दर्ज किया गया .
दोनों की जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी संदीप पिछले 4 सालों से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है . जिसकी अकाउंट डेटेल्स से पता चला कि करीब 60 लाख रुपए से अधिक और करीब 3 किलो की मात्रा में यह चिट्टे की तस्करी कर चुका है .
वहीं एक अन्य आरोपी संजय ठाकुर ( 28 ) पुत्र कुंदन निवासी निरमंड़ को गिरफ्तार किया गया जिसके साथ मिलकर संदीप तस्करों से पैसों का लेन देन करके चिट्टा की खरीद फरोख्त करता है .
इसके बैंक अकाउंट से पिछले एक महीने में ही बाहरी राज्य के तस्करों के नेटवर्क को 2.5 लाख से ज्यादा रुपए देकर 4 बार चिट्टा की खेप खरीदी गई है . पुलिस को एक और दिलचस्प पहलू मालूम पड़ा कि इन आरोपियों द्वारा मुख्यतया इस नेटवर्क के फाइनेंसियल मैनेजर आरोपी जितेंदर कुमार ( 46) पुत्र रोहताश निवासी ज़िला कैथल हरियाणा और विक्रम भौरिया ( 29 ) पुत्र हवा सिंह निवासी ज़िला कैथल हरियाणा उम्र 29 साल के साथ लाखों रुपयों का लेन देन किया गया है.
विक्रम ने पिछले सिर्फ़ तीन महीनों में ही 32 लाख रुपए से ज़्यादा की बैंक ट्रांजैक्शंस करके चिट्टा तस्करी को अंजाम दिया है . पुलिस की एसआईटी ने आरोपी जितेंदर को चीका हरियाणा और आरोपी विक्रम को कैथल हरियाणा से गिरफ्तार किया है, जिन्हें रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क के मुख्य सरगना आरोपी प्रदीप नरवाल का नाम सामने आया .
सोलन जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस नेटवर्क में संलिप्त आरोपियों से जुड़े हिमाचल प्रदेश के युवाओं के कनेक्शन्स को स्टडी किया गया जिसमें पाया गया कि ये आरोपी हजारों हिमाचली युवाओं को चिट्टा बेचते हैं. सिर्फ आरोपी प्रदीप के कनेक्शंस में 150 से ज्यादा हिमाचली युवाओं को आइडेंटिफाई किया जा चुका है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार