धर्मशाला: कांगड़ा जिला के ज्वाली पुलिस थाना के तहत बीते 23 दिसबंर को एक किलो से अधिक चरस के साथ पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ज्वाली पुलिस ने उक्त आरोपी को सोहन सिंह पुत्र होशियार सिंह को पोंग डैम के नजदीक घाटी बैरियर से गिरफ्तार किया है.
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी पिछले 23 दिसंबर को जिस दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, वह उसी दिन से ही भूमिगत हो गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी जवाली पुलिस थाना के तहत टीयूकर गांव का रहने वाला है और पेशे से ठेकेदार भी है तथा उसने काफी संपत्ति अर्जित कर रखी है. पुलिस उसकी संपत्ति की वितीय जांच भी की जा रही है.
गौरतलब है कि बीते 23 दिसम्बर को ज्वाली पुलिस थाना के तहत अमणि में नाकाबंदी के दौरान एचपी 37-एच-0393 नम्बर की गाड़ी से एक किलो 43 ग्राम चरस बरामद की गई थी. इस मामले में पुलिस ने श्याम लाल पुत्र शुंका राम, निवासी गांव जिल्हन डाकखाना झटिंगरी, तहसील पधर जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ के बाद आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई चरस इसी को बेची जानी थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार