शिमला: विंटर सीजन में हिमाचल घूमने आने वाले सैलानियों को रिझाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने विशेष पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज से सैलानियों का विंटर सीजन में हिमाचल घूमना सस्ता हो जाएगा. निगम प्रदेश के करीब 55 होटलों में ठहरने पर 40 प्रतिशत छूट प्रदान करेगा. हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है.
शिमला, मनाली, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, डलहौजी, कसौली और चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित निगम के होटलों में छूट की सुविधा मिलेगी. कमरों की बुकिंग करवाने के लिए सैलानियों को पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ जानकारी मिलेगी. नव वर्ष का जश्न मनाने तो बड़ी संख्या में प्रदेश में सैलानी पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके बाद सैलानियों की आमद कम हो जाती है. निगम की इस पहल से विंटर सीजन में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि क्रिसमस पर्व पर प्रदेश में लाखों पर्यटकों का आगमन हुआ जिससे निगम के सभी होटल 80 से 90 प्रतिशत तक आरक्षित रहे. नववर्ष के आगमन के साथ ही निगम के होटलों में 15 मार्च 2024 तक 40 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया गया है.
अमित कश्यप ने कहा कि हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों खासकर धाम और सिड्डू को देश की राजधानी दिल्ली में भी काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में दिल्ली हाट में लगाए गए हिमाचली उत्पादों और व्यंजनों की प्रदर्शनी में निगम को लाखो रुपए की आमदनी हुई है और अब दिल्ली हाट में हिमाचल के एक परमानेंट स्टाल को लगाने की भी अनुमति मिल गई है.
हिमाचल प्रदेश की वादियों में न्यू ईयर को लेकर सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है. रोजाना हजारों पर्यटक वाहन सूबे के विभिन्न पर्यटक स्थलों का रूख कर रहे हैं. हिल्स स्टेशन मनाली और शिमला सैलानियों की पसंद बने हुए हैं. पिछले 12 दिनों में पौने दो लाख के करीब वाहन शोघी बैरियर से शिमला शहर में दाखिल हुए हैं. क्रिसमस के दिन भी भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे थे, जबकि नए साल के जश्न के लिए इससे भी ज्यादा सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है.
शिमला आने वाले सभी ट्रेनें पांच जनवरी तक बुक हैं. आलम यह है कि शिमला व मनाली में बड़े होटल दो दिन पहले ही पैक हो गए हैं, जबकि निजी और छोटे होटल 70 प्रतिशत तक बुक हैं. पर्यटकों की लगातार बढ़ रही आमद से पर्यटन कारोबारियों की चांदी है. शुक्रवार शाम तक शिमला के नामी और आलीशान होटल पैक हो गए हैं. इसी तरह मनाली, धर्मशाला व मैक्लोडगंज में भी पर्यटन निगम के अधिकतर होटल पैक हैं. पर्यटन स्थलों के होटलों में न्यू ईयर के जश्न को खास बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. होटलों में डीजे व डांस के भी विशेष प्रबंध हैं. होटलों में न्यू ईयर पार्टियों का आयोजन होगा, जहां सैलानी डीजे की धुनों पर थिरकेंगे. इसके अलावा होटलों में डाइन एंड डांस की भी तैयारी है.
हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों सहित निजी होटलों में न्यू ईयर क्वीन और बेस्ट कपल चुने जाएंगे. सैलानियों की सहुलियत के लिए दो जनवरी तक होटल, रेस्तरां और भोजनालय 24 घंटे खुले रहेंगे. प्रदेश की सभी शक्तिपीठों के कपाट देवियों के दर्शन के लिए दिन-रात खुले रहेंगे, ताकि यहां भीड़ जमा न हो.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार