कुल्लू: पांच दिवसीय मनाली राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल 2 जनवरी से 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू 2 जनवरी को सुबह मानली में माता हडिम्बा के मंदिर में पूजा अर्चना करके कुल्लू जिला के अतिरिक्त अलग अलग राज्यों की सांस्कृतिक झांकियों को हरी रवाना करेंगे. इस दिन माल रोड मनाली में आयोजित की जाने वाली महा नाटी मुख्य आकर्षण रहेगी. जिसमें मनाली विधान सभा क्षेत्र के करीब 200 महिला मंडल हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री एक जनवरी को कुल्लू पहुंचेंगे और करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
इस समय मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. मनाली को खूबसूरत बनाने के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
विंटर कार्निवाल में विंटर क्वीन और वायस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहता है. जिसके लिए चंडीगढ़, शिमला, मंडी, कुल्लू और मनाली में ऑडिशन किए गए जिसमें 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 30 प्रतिभागियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया है. विजेता प्रतिभागियों को इनाम स्वरूप लाखों रुपए दिए जाएंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार