तमाम अटकलों के बीच जेडीयू के राष्ट्राध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ नीताश कुमार अब नए राष्ट्राध्यक्ष होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया.
बिहार के वर्तमान सियासी हालात पर फिलहाल पूरे देश की नजर है. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में जनता दल यूनाइडेट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक जारी है. जबकि ललन सिंह की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब नीतीश कुमार ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है.
जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा, ‘ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसके लिए उन्हें समय नहीं मिल पाता है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार का नाम (पार्टी अध्यक्ष के लिए) प्रस्तावित किया है और सीएम ने इसे स्वीकार कर लिया है.’
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने इसे (अध्यक्ष पद) स्वीकार कर लिया है. अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था, अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे पद स्वीकार करें.’
वहीं जेडीयू कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया, दिल्ली में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए कहा, ‘देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’. कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘नीतीश कुमार और ललन सिंह में कोई अंतर नहीं है. इसलिए बदला गया है कि देश में लोकसभा का चुनाव है. इंडिया गठबंधन की मजबूरी है कि वो लोग नीतीश कुमार को लेकर चलें.’
बता दें कि पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इसी बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर मुहर लग जाएगी. नीतीश कुमार 2003 से अब तक जनता दल यूनाइटेड के पांचवें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पद संभालेंगे.