भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बीते 225 दिनों में सबसे अधिक हैं. वहीं संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोविड के कारण 5 मौतें हुईं. जिसमें से दो केरल से और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से हैं.
बता दें कि 19 मई को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे. 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से एक बार बढ़ने शुरू हो गए हैं.
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं.