शिमला: भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक दीपकमल चक्कर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर पार्टी के आगामी कार्यक्रम तय हो गए हैं. पार्टी अपने आप को चुस्त दारुस्त करते हुए सभी जिला, मंडलों और ग्राम केन्द्रों पर बैठकों का आयोजन करने जा रही है. सभी प्रदेश के मोर्चे भी अपनी जिला मंडलों की बैठकों की तैयारी में लग गए हैं.
उन्होने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचालन हुआ है उसी ऊर्जा को बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है.
बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भाजपा के केंद्र नेतृत्व द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश भी इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास किया गया है.
भाजपा महासचिव ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र ने लगातार महिलाओं को आरक्षण देने का एक बिल लाया है, उसको लेकर प्रदेश भर में सकारात्मक वातावरण खड़ा हो गया है. महिलाओं का आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बढ़-चढ़कर वोट भाजपा के पक्ष में आने वाला है. हिमाचल में 3,615 में से 1,825 पंचायतों महिलाएं प्रधान हैं.
बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, राजीव सहजल, सुरेश भारद्वाज, बलबीर वर्मा उपस्थित.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार