धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग की रिसर्च स्कॉलर प्रिया और डॉ. शिवराम राव (एसोसिएट प्रोफेसर, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग) को ओआरएफजी (ओपन रिसर्च फंडर्स ग्रुप) का 4980 अमेरिकी डॉलर की राशि (लगभग साढ़े चार लाख) का ओपन स्कॉलरशिप सीड अवार्ड प्राप्त हुआ है. विभाग को पहली बार इस तरह का स्कॉलरशिप सीड अवार्ड प्राप्त हुआ है.
शोधार्थी प्रिया और असोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवराम राव के अनुसार इस फंडिंग का उपयोग अकादमिक समुदाय के बीच ओपन एक्सेस और ओपन साइंस को आगे बढ़ाने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा, जिससे वे अपने संस्थानों और समुदायों के भीतर ओपन साइंस के समर्थक बन सकें.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सह कार्यशाला भारत के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी जिसमें ओपन-एक्सेस प्रकाशन के मौलिक सिद्धांतों और व्यावहारिक पहलुओं, ओपन एक्सेस मॉडल (जैसे, गोल्ड, ग्रीन और हाइब्रिड ओपन एक्सेस), ओपन पब्लिक लाइसेंसिंग जैसे क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस, ओजेएस (ओपन जर्नल सिस्टम) जैसे ओपन प्रकाशन प्लेटफार्मों का उपयोग करना, ओपन-एक्सेस प्रकाशन में उच्च संपादकीय और नैतिक मानकों को बनाए रखने का महत्व, डायरेक्टरी ऑफ़ ओपन एक्सेस जर्नल्स में पत्रिकाओं को अनुक्रमित करने की प्रक्रिया का मार्गदर्शन करना आदि होगा.
डॉ. शिवराम राव के अनुसार अभी फंडिग एजेंसी ने भारत के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाली वर्कशाप का प्रपोजल मांगा है जो तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है इस पर जल्द ही काम शुरू होगा.
वहीं विभाग को पहली बार इस तरह का स्कॉलरशिप सीड अवार्ड प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल और अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने बधाई दी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार