धर्मशाला: कांगड़ा जिला के धर्मशाला उपमंडल के तहत बलिदानी के परिजनों ने एक नई मिसाल पेश की है. बाल विकास परियोजना धर्मशाला के अंर्तगत ग्राम पंचायत रसहेड में बलिदारी रजनीश के परिजनों ने अपने खर्चे से आंगनबाडी केंद्र भवन का निर्माण करवाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करवाया है.
बाल विकास विभाग की ओर से इसका विधिवत उद्घाटन बलिदानी के पिता देशराज तथा माता से करवाया गया है. बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला रमेश कुमार ने बताया कि अभी तक रसेहड़ आंगनबाड़ी का संचालन प्राथमिक स्कूल के कमरे में हो रहा था तथा देशराज ने अपने बलिदानी बेटे रजनीश की स्मृति में भवन निर्माण का बीड़ा उठाया तथा स्वयं इस निर्माण कार्य का पूरा खर्चा उठाया है. इस भवन में एक मुख्य कमरे के अलावा रसोईघर व शौचालय का निर्माण भी किया गया है.
उधर इस परोपकार के कार्य के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार तथा पंचायत के प्रधान आशीष, पूर्व प्रधान सुरेंद्र तथा अन्य पंचायत वासियों ने बलिदानी के परिजनों का आभार जताया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार