हमीरपुर: पोंग डैम के किनारे बसे गांवों को इको सेंसेटिव जोन में डालने की प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से लंबित कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बड़सर विधानसभा के एकदिवसीय प्रवास के दौरान वीरवार(28 दिसंबर) को यह बात कही है.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विक्रम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने उनसे इस विषय पर बात की थी. जिस पर उन्होंने तुरंत केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को विस्तार पूर्वक इस पूरी बात की जानकारी पहुंचाई और उन्होंने तुरंत प्रभाव से इन गांवों को इको सेंसेटिव जोन में डालने की प्रक्रिया को लंबित कर दिया है.
अनुराग ने कहा है कि स्थानीय जनता व वहां के स्टेक होल्डर्ज के साथ बातचीत करके और इस विषय में और जानकारी जुटा के ही कोई निर्णय लिया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया है.
कांग्रेस द्वारा शुरू की जा रही न्याय यात्रा के ऊपर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय के अभिप्राय हैं. उन्होंने देश की जनता के साथ न्याय किया है. सिख भाई बहन जिनको दंगों के कारण भुगतना पड़ा वह वर्षों से न्याय की मांग कर रहे थे प्रधानमंत्री मोदी ने एसआईटी का गठन किया है. भ्रष्टाचारियों से मुक्ति दिलाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त शासन देकर देश की जनता के साथ न्याय प्रधानमंत्री ने किया है.
उन्होंने कहा कि जो लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग को अपनी पार्टी में शामिल करते हैं. देश को जातिवाद के नाम पर बांटने का प्रयास करते हैं चुनाव हारने के बाद क्षेत्रवाद को हवा देते हैं वह न्याय क्या दिलाएंगे. जो लोग अपने ही देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतों का साथ देते हैं वह न्याय क्या दिलाएंगे.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की तारीख पूछ कर मजाक बनाते थे कि राम मंदिर तो बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. मैं उनको बताना चाहता हूं कि तारीख 22 जनवरी की होगी. भगवान श्री राम अब टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में विराजेगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामलाल के दर्शन करने के लिए करोड़ों लोग देश और दुनिया भर से आएंगे.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के ऊपर पूछ के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह यात्रा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है. सोच का उद्देश्य है अगले 25 वर्षों में हमने अपने देश को विकसित भारत बनाना है. विकसित भारत यानी के संसाधन, आय और सुविधाएं बढ़ेंगी और देश नही ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार