शिमला: हिमाचल के कांग्रेस नेताओं की बुधवार (27 दिसंबर) को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्टीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित सरकार व संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे व प्रदेश कांग्र्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में हुई इस बैठक में हिमाचल में कांग्रेस की मौजूदा हालात व चुनावी तैयारियों की समीक्षा हुई.
जानकारी अनुसार कांग्रेस हाईकमान से सरकार व संगठन को तालमेल बिठाकर चलने की हिदायत दी. साथ ही चारों लोकसभा सीटों पर संभावित योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए. कांग्रेस हाईकमान ने सरकार व संगठन उनके कार्यों का भी फीडबैक लिया. प्रदेश के नेताओं को चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा कैबिनेट में एक रिक्त पद भरने और निगमों व बोर्डों में ताजपोशियों पर भी चर्चा हुई. हाईकमान ने लोकसभा चुनाव से पहले बोर्डों व निगमों में नियुक्तियां करने के निर्देश दिए.
प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने आपदा के दौरान हिमाचल की अनदेखी के मुददे को लोकसभा चुनाव में प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया. पार्टी नेताओं का तर्क रहा कि केंद्र से प्रदेश को आर्थिक मदद नहीं मिल पाई है. केंद्र ने हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार