धर्मशाला: पीजी कॉलेज धर्मशाला के नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के तीन कैडेटस ने सफलता की नई ऊंचाईयों को छूने में कामयाबी पाई है. धर्मशाला कॉलेज के एक कैडेट दिनकर दावेश्र जहां पांच जनवरी को इंडियन मिल्ट्री एकेडमी आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट के रूप में पासिंग आऊट होंगे. वहीं दो अन्य कैडेटस का चयन 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक-डे कैंप आरडीसी में हुआ है.
इनमे बीएससी प्रथम वर्ष के कैडेट अंकित व बीए प्रथम वर्ष के विश्वजीत का चयन किया गया है. दोनों ही युवा कैडेटस को 26 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली परेड में मुख्य कलाकार के रूप में फ्लैग एरिया में शामिल होंगे. पीजी कॉलेज धर्मशाला की एनसीसी में तीन कैडेटस की एक साथ बड़ी उपलिब्ध पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. इससे पहले भी धर्मशाला कॉलेज से एनसीसी छात्र आरडीसी में चयनित होते रहे हैं. लेकिन इस बार एक साथ दो कैडेटस मेन फ्लैग एरिया की परेड में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही आईएमए देहरादून से भी आर्मी ऑफ्सिर के रूप में एनसीसी कैडेटस अब पासिंग आऊट होकर निकलेंगे.
उधर, पीजी कॉलेज धर्मशाला की प्राचार्य डॅा. संजीवन कटोच व एनसीसी एएनओ डॅा. रणजीत सिंह ने कैडेटस को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य कैडेटस को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार