शिमला: कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज 27 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रणनीति बनाएगी. कांग्रेस हाईकमान की हिमाचल की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार व संगठन के साथ होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसमें सत्ता और संगठन को एकजुट होकर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी. सीएम समेत तमाम नेता मंगलवार को प्रदेश से दिल्ली रवाना हुए. प्रदेश के 30 से अधिक नेता इस बैठक में शिरकत करेंगे.
खास बात यह है कि सुक्खू कैबिनेट में जगह न मिलने से नाराज चल रहे धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा व हमीरपुर से विधायक राजेंद्र राणा को भी इस बैठक में बुलाया गया है.
माना जा रहा है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लोकसभा चुनावों की तैयारियों का फीडबैक पार्टी नेताओं से लेगा. इसके आधार पर आगामी रणनीति तैयार होगी. इस बैठक में सत्ता व संगठन के बीच समन्वय का मामला भी उठ सकता है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पिछले काफी समय से संगठन के सक्रिय पदाधिकारियों को बोर्ड व निगमों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने की पैरवी कर रही हे. इसके अलावा वह संगठन में बदलाव की बात भी हाईकमान के समक्ष उठा चुकी है. इस बैठक में दोबारा यह मामला उठ सकता है.
दरअसल कांग्रेस हाईकमान लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता व संगठन किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहता. इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद संगठन में जहां बड़ा बदलाव हो सकती है वहीं बोर्ड निगमों में भी आने वाले दिनों में ताजपोशी हो सकती है.
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. अन्य राज्यों के नेताओं के साथ भी इस तरह की बैठकों का आयोजन पार्टी हाईकमान कर रही है.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार