जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को लेकर फिर विवादित बयानबाजी की है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं होती है तो जम्मू-कश्मीर का भी हाल गाजा जैसा ही हश्र होगा. उन्होंने कहा, ‘अगर हम बातचीत के जरिए समाधान नहीं ढूंढते हैं तो हमारा भी वही हाल होगा जो वर्तमान में गाजा और फिलिस्तीन का है, जिन पर इजराइल बमबारी कर रहा है.’
फारूक अब्दुल्ला ने पिछले हफ्ते पुंछ में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद अबी खत्म नहीं हुआ है, ये पहले से अधिक हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज नफरत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मुसलमान और हिंदू को लगता है कि हम एक-दूसरे के दुश्मन हैं. फारूक ने पाकिस्तान में नवाज शरीफ वजीरे आजम बनने वाले हैं, वह बातचीत के लिए तैयार हैं तो हमें क्यों नहीं बात करना चाहिए.
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने ऐसा बयान पहली बार नहीं दिया है बल्कि इससे पहले कई बार पाकिस्तान और चीन परस्त बयानबाजी कर चुके हैं.