ऊना: हिमाचल प्रदेश अब जल्द ही भगवान श्री राम की जन्मस्थली से जुड़ेगा. जिसके लिए रेलवे विभाग ने अम्ब-अंदौरा से विशेष रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. हिमाचल वासियों को नए साल के दूसरे महीने में ही नई ट्रेन की सौगात मिलेगी.
रेलवे ऊना के अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष रेल सात फरवरी को हिमाचल के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और अगली सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या में पहुंचेगी. रेल अंब-अंदौरा से ऊना, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलमगढ़, लखनऊ होते हुए 942.47 किलोमीटर सफर तय कर अयोध्या श्रीराम जी की नगरी में पहुंचेगी. यात्री 17 घंटे 37 मिनट का सफर कर अयोध्या में श्रीराम जी के दर्शन कर पाएंगे. अगले दिन श्रद्धालु इसी ट्रेन से वापिस भी आ सकेंगे.
रेल विभाग द्वारा ऊना से अयोध्या नगरी के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेन का लाभ ऊना जिला सहित कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर व पंजाब राज्य के लोगों को भी मिलेगा.
भगवान श्रीराम जी सैकड़ों दशकों बाद मंदिर में विराजमान होने जा रहे है. अयोध्या में दो माह तक भव्य उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. हर श्रीराम भक्त इस उत्सव का गवाह बनने के लिए आतुर है. श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा के लिए रेल विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. रेल विभाग देश भर में एक हजार विशेष ट्रेनस चलाने जा रहा है.
22 जनवरी के बाद रेल विभाग देश भर के रेलवे स्टेशनों से अयोध्या के लिए विशेष रेल सेवा चलाएगा. इसमें ऊना जिला के लिए भी एक विशेष रेल सुविधा दी गई है. इस रेल के जरिये श्रीराम जी के भक्त अयोध्या जा पाएंगे और इसी ट्रेन से वापिसी भी हो पाएगी. जल्द ही ऊना रेलवे विभाग इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग शुरु करेगा.
विशेष रेल सेवा सात फरवरी 2024 को दोपहर 3:50 मिनट पर अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से चलेगी. 4:12 मिनट पर रेल ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. जहां पर दो मिनट के ठहराव के बाद 4:14 मिनट पर चलेगी. इसके बाद 4:40 पर नंगल डैम पहुंचेगी और 4:42 मिनट पर वहां से चलेगी. 6:43 पर रेल चंडीगढ़ पहुंचेगी और 6:55 पर वहां से चलेगी. 7:40 बजे अंबाला पहुंचेगी, जहां 5:45 बजे आगे रवाना होगी. साढे नौ बजे ट्रेन सहारपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 9:40 पर वहां से रवाना होगी. रात 12:47 पर रेल मुरादाबाद पहुंचगी. जहां 12.55 पर आगे रवाना होगी. इसके बाद आलमनगर, लखनऊ होते हीए सुबह 9:25 पर रेल अयोध्या नगरी पहुंचेगी.
विशेष ट्रेन नौ फरवरी 2024 को अयोध्या रेलवे स्टेशन से सुबह 11:45 पर चलेगी. ट्रेन लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, सहारनुपर, अंबाला, चंडीगढ़, नंगल डैम, ऊना होते हुए सुबह 6:15 पर अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
रेलवे ऊना के अधीक्षक रोहदाश सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अयोध्या में श्रीराम जी के दर्शनों के लिए सात फरवरी 2024 को अंब-अंदौरा से अयोध्या के लिए विशेष रेल चलाई जा रही है. रेल सात फरवरी को दोपहर 3:50 पर चलेगी, जोकि आठ फरवरी सुबह 9:25 पर अयोध्या पहुंचेगी. नौ फरवरी को सुबह 11:45 बजे यह ट्रेन अयोध्या से अंब-अंदौरा के लिए प्रस्थान करेगी. रेल नंबर आते ही रेल टिकट बुकिंग शुरु कर दी जाएगी.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार