पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुश्ती महासंघ को निलंबित कर सराहनीय काम किया है. लम्बे समय से यौन शोषण से प्रताड़ित दुखी साक्षी मलिक जैसी विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली महिलाओं के आंसू देखकर भारत के करोडों लोग दुखी थे. इससे कुश्ती महासंघ को भंग करने से भारत के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल के युवा मंत्री अनुराग ठाकुर को बहुत बहुत बधाई – परन्तु वे याद रखें पूरी बधाई तब दूंगा, जब साक्षी मलिक जैसे होनहार पहलवान अखाड़ों में होंगे और यौन शोषण का महाअपराधी ब्रजभूषण जेल की सलाखों के पीछे होगा. पहलवान पूनिया को बहुत बहुत बधाई, जिन्होंने पद्मश्री लौटाते समय कहा था कि महिलाओं के सम्मान से बढ़ कर और कोई सम्मान नही होता. अनुराग ठाकुर के इस निर्णय से हम सबका सिर एक बार फिर से ऊंचा हो गया.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार