मंडी: आपदा के समय क्षतिग्रस्त मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बैहना की मरम्मत का कार्य चार माह बीत जाने के बावजूद भी शुरू न हो पाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चार माह पूर्व आई भयंकर आपदा के दौरान बैहना पुल को जोडऩे वाली गुटकर साइड की अप्रोच धंस गई थी, जिसके चलते इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई. इसके बावजूद भी लोनिवि की ओर से इस पुल की मरम्मत करने की जहमत तक नहीं उठाइ गर्ई.
इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही पिछले चार माह से बंद पड़ी है. जबकि इस पुल की अप्रोच जो पूरी तरह धंस गई है ,उसमें मिट्टी डालकर छोटे वाहनों की आवाजाही तो कर दी गई. मगर मिट्टी के पुन: बैठ जाने से छोटे वाहनों की आवाजाही भी मुश्किल हो गई है.
हालांकि, आपदा के बाद प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं चेयरमेन डिजास्टर हर्ष वर्धन चौहान ने भी इस पुल का निरीक्षण कर इसे शीघ्र ठीक करने के आदेश लोनिवि के आधिकारियों को दिए थे . मगर हैरानी की बात है कि मंत्री महोदय के आदेशों के बाद भी इस पुल की कोई सुध नहीं ली गई है. पुल की गंभीर हालात को देखते हुए गत रोज स्थानीय जनता ने लोनिवि मंत्री विक्रमा आदित्य सिंह से सर्किट हाउस मंडी में मुलाकात कर मामला उनके ध्यान में लाया था. जिस पर उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि लोनिवि के मु यआभिंयता को इस पुल की मरम्मतशीघ्र करने के आदेश दिए है. जबकि लोकनिर्माण के मंत्री द्वारा विभाग को दिए गए आदेशो को भी एक महीना हो गया है परंतु विभाग की ओर से अभी तक इस पुल को ठीक करने का कोई कार्य शुरु नही किया गया है. इससे भी लोगों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं.
यह पुल गागल, भडयाल और बैहना क्षेत्र के लिए काफी अहम है. बड़े वाहनों की आवाजाही न होने से सामान लाने व ले जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. पुल की दोनों साईड की अप्रोच क्षतिग्रस्त हुई है. गुटकर की ओर से बैहना की ओर जाने वाली अप्रोच पूरी तरह से टूट चुकी है. हालांकि छोटे वाहन जैसे कैसे खतरा उठाकर अभी तक आर पार हो रहे हैं. अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
इधर, उद्योग मंत्री एवं चैयरमेन डिजास्टर हर्ष वर्धन चौहान से इस पुल उनके द्वारा निरीक्षण करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि इस बारे में विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करूंगा कि 15 दिन के भीतर कार्य करने के आदेश देने के बावजुद भी कार्य क्यों शुरू नहीं हो पाया है.
वहीं लोनिवि नेरचौक के अधिशाषी अभिंयता डीआर चौहान ने कहा कि इस पुल के मरम्मतकार्य के लिए टैंडर लगवा दिया गया है. जल्दी ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस पुल की अप्रोच को ठीक करने के लिए करीब 70 लाख का खर्चा आएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार