धर्मशाला: जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा द्वारा राज्य सभा और लोक सभा में सांसदों के निलंबन पर शुक्रवार (22 दिसंबर) को जिलाधीश कांगड़ा कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया. इस रोष प्रदर्शन में कृषि एवं पशु पालन मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार चौधरी चंद्र कुमार, विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कर्ण पठानिया, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर अपना गहरा रोष प्रकट किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिस तरह लोक सभा और राज्य सभा में सांसदों का निलंबन हुआ है, यह केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही को दर्शाता है.
कृषि एवं पशु पालन मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का यही रबैया रहा तो उसे आगामी लोक सभा चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यदि अपना फैसला वापिस नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा.
हिन्दुस्थान समाचार