धर्मशाला: लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्या सिंह ने शुक्रवार को धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र के दूर-दराज क्षेत्र के थाथरी गांव का दौरा किया. शीत सत्र के बीच मंत्री, वरिष्ठ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाथरी गांव पहुंचे. थाथरी गांव में पहली बार किसी मंत्री के पहुंचने से लोग भी काफी खुश थे. लोक निर्माण मंत्री ने गांव के लोगों से भेंट की और उनकी समस्याओं को भी सुना.
विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीन सड़कों के विस्तार एवं सुधार कार्य निरीक्षण किया और विभाग को सड़क कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.
उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र के धर्मशाला, मैक्लोडगंज, भागसूनाग और धौलाधार के साथ लगते क्षेत्र में आकर्षक पर्यटक स्थल हैं. वर्ष में दुनिया भर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों को भी बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है.
लोक निर्माण मंत्री ने धर्मशाला के साथ लगते सांबर लाहड़ से थाथरी गांव तक साढ़े 3 करोड़ से सड़क के सुधार कार्य का निरीक्षण किया. इस सड़क के विस्तार और सुधार कार्य से धर्मशाला के अंतिम गांव की 450 आबादी लाभान्वित होगी.
उन्होंने कोतवाली बाजार वाया खड़ा डंडा मार्ग, हीरू, दसालनी से भागसूनाग सड़क के विस्तार कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बेहतर आवाजाही के लिये पांच करोड 14 लाख से सड़क का विस्तार और सुधार किया जा रहा है.
लोक निर्माण मंत्री ने दाड़नू से वाया इन्द्रू नाग से बंगोटू सड़क के विस्तार और सुधार कार्य पर भी साढ़े पांच लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं. साढ़े पांच किलो मीटर लम्बी सड़क से लगभग 1500 लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तीनों सड़कों का कार्य एक वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिये.
वहीं लोक निर्माण मंत्री ने गुरुवार देर शाम कांगड़ा विधान सभा क्षेत्र में बनेर खड्ड पर बनने बाले पुल के कार्य का भी निरीक्षण किया. मंत्री देर रात लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे. साढ़े तीन करोड़ की लागत से 104 मीटर स्पेन पुल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने विभाग को आदेश दिये कि गुणवत्ता और समयबद्धता को ध्यान में रखकर निर्माण को पूरा करवाया जाये.
हिन्दुस्थान समाचार