शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को राजभवन में विज्ञान सम्मत, वैदिक गणितीय गणनाओं पर आधारित, पञ्चाङ्ग (कैलेंडर) विक्रम संवत् 2081(सन् 2024-25 ई०) का विमोचन किया. पञ्चाङ्ग का संकलन ज्योतिषी डॉ देसराज शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया है.
राज्यपाल ने ज्योतिषी डॉ देसराज शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पञ्चाङ्ग खगोलीय गणितीय गणनाओं के वैज्ञानिक तथ्यों का प्रत्यक्ष प्रमाण है. इसमें समस्त तिथि त्यौहार एवं व्रतपर्व ज्योतिष शास्त्रीय सूक्ष्म कालगणना के अनुसार निर्णय पूर्वक संकलित किया गया हैं.
हिन्दुस्थान समाचार